Ameesha Patel on Gadar 2 Director Anil Sharma: एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों अपनी फिल्म गदर2 की सक्सेस को एंजॉय कर रही है. वहीं, दूसरी ओर अमीषा और फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा के बीच छिड़ी जुबानी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अमीषा पटेल ने कहा है कि डायरेक्टर अनिल शर्मा ने 'गदर 2' अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा के लिए बनाई. वो इस फिल्म के जरिए उत्कर्ष को फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित करना चाहते थे. अमीषा ने कहा कि फिल्म तो उन्होंने बेटे के लिए बनाई लेकिन तारा और सकीना की जोड़ी ने सारी लाइमलाइट चुरा ली.
अमीषा ने कहा 'बहुत से लोग मुझसे अनिल शर्मा के साथ मेरे रिश्ते के बारे में पूछ रहे हैं. गदर के दौरान हमारे रिश्ते कभी अच्छे नहीं थे, लेकिन वह मेरे लिए परिवार हैं और हमेशा रहेंगे. परिवार के सभी सदस्यों की तरह हम हमेशा साथ नहीं रहते, लेकिन हम फिर भी हम परिवार हैं.'
एक्ट्रेस ने अनिल शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस फिल्म में वह अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को बढ़ावा देना चाहते थे, लेकिन तारा और सकीना ने लाइमलाइट चुरा ली. उन्होंने उत्कर्ष की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक प्यारा लड़का है और कोई भी बेटा यह नहीं चाहेगा कि केवल उसके पिता ही उसे फिल्मों में साइन करें.
इससे पहले अमीषा ने ये भी कहा था कि 'गदर 2 में उनको जी स्टूडियोज ने कास्ट किया था. अनिल शर्मा तो तारा और सकीना के किरदारों में गोविंदा और ममता कुलकर्णी को लेना चाहते थे.'
ये भी देखें : Shah Rukh Khan ने 'Jawan' की एडवांस बुकिंग पर सवाल उठाने वाले फैन को यूं दिया जवाब, 'मुफ्त में प्यार...'