एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) का गाना 'मैं निकला गड्डी लेके' (Main Nikla Gaddi Leke) एक बार फिर लोगों को खुब पसंद आ रहा है. खास बात ये रही है कि मेकर्स ने गाने के साथ अधिक छेड़छाड़ नहीं किया है. लेकिन इस गाने के असली कंपोजर उत्तम सिंह (Uttam Singh) ने मेकर्स पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. दरअसल, उत्तम ने ही 'गदर' के लिए इस गाने को तैयार किया था. अब उनकी शिकायत है कि मेकर्स ने 'गदर 2' में इस गाने को फिर से प्रजेंट करने को लेकर कोई भी बात तक नहीं की.
अमर उजाला के साथ बातचीत करते हुए उत्तम ने कहा कि, 'उन्होंने मुझे 'गदर 2' के लिए नहीं बुलाया और मुझे फोन करके काम मांगने की आदत नहीं है. उन्होंने फिल्म में मेरे दो गानों का इस्तेमाल किया है और मैंने यह भी सुना है कि उन्होंने मेरे द्वारा रचित बैकग्राउंड म्यूजिक का भी इस्तेमाल किया है. उन्हें कम से कम मेरे गानों को फिल्म में इस्तेमाल करने से पहले मुझसे एक बार पूछने और बात करने का शिष्टाचार तो रखना ही चाहिए.'
'गदर 2' अनिल शर्मा की 2001 में आई फिल्म 'गदर- एक प्रेम कथा' का सीक्वल है. फिल्म सनी और अमीषा पटेल ने तारा सिंह और सकीना की अपनी भूमिका को दोहराया है. अनिल के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने भी फिल्म में जीते के रूप में अपनी भूमिका दोहराई. 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने करीब 411.10 करोड़ की कमाई की है.
ये भी देखिए: 69th National Awards: Kangana Ranaut ने नेशनल अवॉर्ड विनर्स को दी बधाई; 'Thalaivii' को नहीं मिला अवॉर्ड'