सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म 'गदर 2: द कथा कन्टिन्यूज' (Gadar 2: The Katha Continues) का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 'गदर 2' की रिलीज से पहले मेकर्स ने 'गदर: एक प्रेम कथा' (Gadar: Ek Prem Katha) को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. मेकर्स जल्द फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज करने वाले हैं.
मेकर्स 22 साल बाद 'गदर- एक प्रेम कथा' को थिएटर्स में दोबारा रिलीज करेंगे. फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी की तरफ से एक ऑफिशियल एनाउंसमेंट जारी किया गया है. जिसमें कहा गया कि 'गदर 2' से पहले 'गदर' को रिलीज किया जाएगा.
खास बात यह है कि फिल्म को उसी तारीख पर रिलीज किया जाएगा, जिसमें इसे 2001 में रिलीज किया गया था. मेकर्स ने इस फिल्म को 15 जून 2023 को रिलीज करने का फैसला किया है. वहीं बात 'गदर 2' की करें तो फिल्म को इसी साल 11 अगस्त को रिलीज की जाएगी.
'गदर' में तारा सिंह और सकीना की केमिस्ट्री और कहानी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. साल 2001 में आई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई की थी.
'गदर 2' की शूटिंग पूरी की जा चुकी है. इसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा भी नजर आएंगे, जोकि 'गदर: एक प्रेम कथा' में चाइल्ड आर्टिस्ट थे. रिपोर्ट के मुताबिक 'गदर 2' 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म है.
ये भी देखिए: Adnan Sami को आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने दे डाली नसीहत, बोलीं- ट्विटर पर ज्यादा सोचने के बजाय..