Ganesh Chaturthi 2022 : बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान बीती रात बुधवार को गणपति बप्पा की भक्ति में डूबे नजर आए. एक्टर का बप्पा की आरती करते हुए नजर आए.
आरती करते हुए उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सलमान बप्पा के दर्शन के लिए बहन अर्पिता के घर पहुंचे थे, जहां कई और फिल्मी सितारे भी मौजूद थे.
यहां सलमान ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर गणेश आरती की, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है. वीडियो को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा है, 'गणपति बप्पा मोरया'.
वीडियो में सलमान के अलवा रितेश देशमुख, आयुष शर्मा, अर्पिता खान भी बप्पा की आरती करते दिख रहे हैं. आरती के दौरान सलमान गणेश भक्ति में डूबकर डांस भी करते दिखे.
अर्पिता और आयुष के घर गणपति पूजा में कई सेलेब्स पहुंचे थे. कैटरीना कैफ पति विक्की कौशल के साथ पहुंची थीं. इसके अलावा रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, सोहेल खान समेत कई सेलेब्स शामिल हुए.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही 'टाइगर 3' में कैटरीना कैफ के साथ नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : Koffee With Karan 7: कृति सेनन ने कहा- वो आदित्य कपूर के साथ अच्छी लगती हैं, रिलेशनशिप को लेकर दिया हिंट?