Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी के मौके पर कार्तिक आर्यन लालबाग के गणपति का आशीर्वाद लेने पहुंचे. इस दौरान एक्टर को फैंस घेरते दिखाई दिए.
कार्तिक कुर्ता पायजामे में मंदिर में बप्पा के दर्शन किए. दर्शन करने के दौरान कार्तिक के आस-पास भारी भीड़ नजर आई. वहीं एक्टर ने एक आम इंसान की तरह दर्शन किए ना कि किसी वीआईपी की तरह.
मंदिर से गणपति का आशीर्वाद लेकर लौटे कार्तिक के माथे पर टीका बड़ा प्यारा लग रहा था, इस दौरान एक्टर ने फैंस से हाथ भी मिलाया.
कार्तिक पिछली साल इस मंदिर में अपने परिवार के साथ बप्पा के दर्शन करने पहुंचे थे. तब भी एक्टर कुर्ता पायजामा पहने ट्रेडिशनल अवतार में गणपति के दर्शन किए थे.
Ganesh Chaturthi 2023: सितारों के घर आए बप्पा, Bharti Singh समेत इन सेलेब्स के घर मची धूम