Sambhavna Seth Brings Ganpati Bappa Home: हर तरफ गणपति चतुर्थी की धूम है. इस बीच एक्ट्रेस संभावना सेठ भी धूम धाम से बप्पा को घर लाईं. संभावना सेठ गणेश चतुर्थी से पहले गणपति की मूर्ति लाने के लिए परिवार के साथ वर्क शॉप पहुंची इस दौरान एक्ट्रेस काफी खुश नजर आईं. यहां उन्होंने आरती भी की. संभावना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
पैपराजी से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि 'वो 19 साल से बप्पा को घर ला रही हैं. विसर्जन के बाद से हमें इंतजार रहता है कि अगले साल बप्पा कब आएंगे?. जहां तक भी मैं पहुंच पाई हूं या जो भी हमने किया है जिंदगी में वो सब बप्पा का आशीर्वाद है. जैसे 19 हमारे बीते हैं बप्पा के साथ हम चाहते हैं हमारा पूरा जीवन ऐसे ही बप्पा के साथ बीते.'
इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एक फोटो शेयर किया था. जिसमें वो बप्पा को घर लाने की तैयारी करती नजर आ रही हैं.
रियलिटी शो बिग बॉस 8 से पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकीं एक्ट्रेस संभावना सेठ भले ही एक्टिंग और डांसिंग से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं. संभावना कई हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में आइटम सॉन्ग कर चुकी हैं. उन्हें अपने डांस से पॉपुलैरिटी मिली. फिलहाल, वह इंडस्ट्री से दूर हैं और यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं.
ये भी देखें : Vicky Kaushal: Sardar Udham के लिए बेस्ट एक्टर National Award न मिलने से निराश हैं विक्की?, बताई सच्चाई