Shah Rukh Khan welcomes Bappa home: फिल्म 'जवान' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे शाहरुख खान ने गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया. एक्टर ने अपने घर पर बप्पा का स्वागत किया. किंग खान ने बप्पा की तस्वीर सोशल मीडिया साइड एक्स पर शेयर की साथ ही एक्टर ने अपने फैंस को शुभकामनाएं भी दीं.
शाहरुख खान ने ट्विटर पर भगवान गणेश की मूर्ति की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'घर में स्वागत है बप्पा जी. आपको और आपके परिवार को भगवान गणेश का सम्मान करने वाले एक अद्भुत दिन की शुभकामनाएं. भगवान गणेश हम सभी को खुशी, बुद्धि, अच्छा स्वास्थ्य और खाने के लिए ढेर सारे मोदक प्रदान करें.'
अब एक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि 'जवान' (Jawan) के सुपरहिट होने के बाद शाहरुख खान अब 'डंकी' की तैयारी में लगे हुए हैं. उनकी यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, इस बात पर खुद शाहरुख खान ने मुहर लगाई थी.
ये भी देखें : Rashami Desai ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा - मेरे माता-पिता के बारे में बुरा न बोलें