'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) फेम एक्टर शांतनु माहेश्वरी (Shantanu Maheshwari) के साथ बड़ा फ्रॉड हो गया है. एक्टर के बैंक अकाउंट के साथ ठगी हो गई है. जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है. शांतनु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इस पर चिंता जताई है.
एक्टर ने लिखा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मेरा एक्सिस बैंक अकाउंट धोखाधड़ी का शिकार हो गया है। मेरे अकाउंट से बिना वेरिफिकेशन के एक कार्ड जनरेट किया गया है, जिसके लिए मुझे कोई ओटीपी नहीं मिला.' उन्होंने यह भी बताया कि उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और फोन नंबर भी बदल दिया गया है.
इस पोस्ट पर एक्टर ने एक्सिस बैंक साइबर पुलिस और मुंबई पुलिस को टैग किया है और उनसे मदद की गुहार लगाई है. वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही नीरज पांडे की आने वाली फिल्म 'औरों में कहां दम था' में नजर आएंगे. इस फिल्म में एक बार फिर फैंस को अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी देखने को मिलेगी. आपको बता दें कि ये फिल्म इसी साल 26 अप्रैल को रिलीज होगी.
ये भी देखें - Pavitra Rishta से लेकर Bigg Boss 17 तक Ankita Lokhande की रही खूबसूरत जर्नी, कहा - सफर यादगार बन गया