फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने अपनी सफल फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) के लिए ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार (BAFTA) अभियान के तहत लंदन में कई कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान निर्देशक ने अपने 25 साल के करियर पर चर्चा की, अपना पहला बाफ्टा मास्टरक्लास दिया और छात्रों के साथ बातचीत भी की.
ब्रिटिश फिल्म समीक्षक माइक मैकहिल (Mike McCahill) के साथ बातचीत में भंसाली ने कहा, 'लंदन में कई कार्यक्रमों में दर्शकों से बात करना मेरे लिए एक अद्भुत अनुभव है. बाफ्टा मास्टरक्लास, मुझे एक फिल्म निर्माता के रूप में मेरे शुरुआती दिनों की यादों में वापस ले गया. सेंट्रल सेंट मार्टिन्स में अपने विचार शेयर करना और छात्रों के साथ बातचीत करना एक मजेदार अनुभव था. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को विश्व स्तर पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. मुझे उम्मीद है कि यह प्यार हम पर बरसता रहेगा.'
30 नवंबर को द प्रिंस चार्ल्स सिनेमा में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की स्क्रीनिंग की गई और संजय लीला भंसाली ने स्क्रीनिंग में भाग लिया था.
लंदन जाने से पहले, भंसाली ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ अपना एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा, 'मैं रोमांचित और उत्साहित हूं, लेकिन सबसे ज्यादा मुझे खुशी है कि 'गंगूबाई काठियावाड़ी' सफल राह पर पहुंच चुकी है, खासकर इस मुश्किल समय में.' उन्होंने आलिया को भी श्रेय दिया था और कहा था कि, 'उन्होंने गंगूबाई को इतना यादगार किरदार बनाने में बहुत योगदान दिया.'
ये भी देखें: Madhur Bhandarkar ने बॉलीवुड से रीमेक नहीं बनाने का किया आग्रह किया, कहा- दर्शकों की घटती संख्या...