एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सैनन स्टारर फिल्म 'गणपथ' (Ganpath) का दमदार प्रोमो मेकर्स ने जारी कर दिया है. इसके साथ ही फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरु हो चुकी है. प्रोमो में टाइगर अपने खतरनाक एक्शन अंदाज में नजर आ रहे है.
उनकी 8 पैक्स एब्स वाली शानदार बॉडी एक्शन सीन्स में आग लगा रहा है. फिल्म का प्रोमो देख ऐसा लग रहा है कि फिल्म एक्शन और थ्रिलर का भरपूर कॉम्बिनेशन होने वाला है.
प्रोमो देख फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया है. खास बात ये है कि प्रोमो रिलीज के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की एंडवांस बुकिंग भी शुरु कर दी गई है. फिल्म को हॉलीवुड के एक्शन स्टंट निर्देशक टिम मैन ने निर्देशित किया है.
प्रोमो शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा, '2 साल का यह सफर आखिरकार जीवंत हो गया. 'गणपथ' की दुनिया जल्द ही आपकी होगी. एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है, अभी बुकिंग करें.
'गणपत' का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने किया है. फिल्म 20 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.
ये भी देखिए:Vijay की 'Leo' ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन ही बटोरे इतने करोड़ रुपये, रजनीकांत की 'जेलर' को छोड़ा पीछे