सारा अली खान (Sara Ali Khan), विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Sinha) स्टारर ओटीटी फिल्म 'गैसलाइट' (Gaslight) का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
रोंगटे खड़े कर देने वाला यह ट्रेलर कई रहस्यो से भरा है. ट्रेलर की शुरुआत सारा अली खान से होती है जो फिल्म एक दिव्यांग लड़की की भूमिका निभा रही है. सालों बाद घर आने के बाद सारा अपने पिता के बारें में पूछती हैं जो एक राजा है. जिसके बाद कहानी में आएगा ट्विटस्ट.
जहां चित्रांगदा फिल्म में सारा की सौतेली मां की भूमिका में दिखाई देंगी. वहीं फिल्म में विक्रांत मैसी राजा के निजी सहायक की भूमिका नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 31 मार्च से विशेष रूप से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
ये भी देखें : Bheed को 'anti India' कहने वालों पर भड़के Pankaj Kapur, कहा- एक छोटा सा टीजर देखा...