टीवी स्टार गौहर खान (Gauahar Khan) अपने लेटेस्ट ट्वीट के चलते लाइमलाइट में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के बेबी बंप जोक्स को लेकर ट्वीट किया हैं.
उन्होंने लिखा, 'आज कल लोग कुछ ज्यादा ही संवेदनशील हो गए हैं. अब अपनी बीवी से कुछ हलका-फुलका मजाक करने पर भी पाबंदी है, क्या पता कौन कहां पर ऑफेंड हो जाए, टेक आ चील-पील यार'.
बता दें कि रणबीर-आलिया हाल ही में अपनी फिल्म 'ब्रम्हास्त्र' के प्रमोशन के दौरान एक लाइव इंटरव्यू दे रहें थे. इस दौरान रणबीर ने आलिया की प्रेग्नेंसी के वेट गेन का मजाक बनाया था और कहा था कि हम फिल्म को अच्छे लेवल पर प्रमोट करेंगे और प्रमोशन के लिए जगह-जगह जाएंगे'.
इसके बाद रणबीर ने आलिया के बेबी बंप की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'लेकिन अभी हम इतना नहीं फैल सकते हैं, क्यों कि अभी कोई और फैल रहा है'.
ये भी देखें : Satyaprem Ki Katha: फिर एक साथ धमाल मचाएंगे Kartik -Kiara, फिल्म की रिलीज डेट का हुआ ऐलान
भले ही रणबीर का अपनी वाइफ के साथ ये एक मजाकिया अंदाज था लेकिन सोशल मीडिया यूज़र्स उनके इस मजाक पर भड़क गए. जिसके बाद रणबीर को माफ़ी मांगनी पड़ी. उन्होंने कहा मैं अपनी वाइफ से बहुत प्यार करता हूं, मैं उन लोगों से माफी मांगता हूं जो इससे आहत हुए हैं'.
बात करें गौहर के वर्क फ्रंट की तो 'गेम' और 'इश्कजादे' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके आलावा उन्हें अमेज़ॅन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'तांडव' में देखा गया था. गौहर झलक दिखला जा 3, बिग बॉस 7 और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 5 जैसे रियलिटी शो में भी पार्टिसपन्ट कर चुकी है.