परमिश वर्मा (Parmish Verma) और गौहर खान (Gauahar Khan) का गाना 'दिल का गहना' रिलीज हो गया है. इस गाने में परमीश वर्मा और गौहर खान की प्रेम कहानी दिखाई दे रही है, जिसमें परमिश वर्मा एक फ्रीडम फाइटर का किरदार निभा रहे हैं. जो गौहर से प्यार करता है, गौहर चाहती हैं कि उनका प्रेमी देश के साथ-साथ थोड़ा समय उनके लिए भी निकाले.
ये भी देखें:India’s got Talent के शो में भावुक हुईं शिल्पा शेट्टी, कहा- 'मैं जो कुछ भी हूं, अपनी मां की वजह से हूं'
'दिल का गहना' गाना 1940 के दशक के प्यार को दर्शाता है. स्वतंत्र भारत के पहले के युग की पृष्टभूमि पर आधारित है. जिसमें देशभक्ति का रंग भी दिखाई देगा. ये गाना पुराने दौर में ले जाता है. इसे राणा सोतल ने लिखा है जबकि यासर देसाई ने इसे गाया है.