सेलिब्रिटी कपल गौहर खान और ज़ैद दरबार ने गुरुवार को अपने बेटे जेहान का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया. पार्टी मुंबई के एक लग्जरी रेस्तरां में रखी गई थी. हालांकि, रेस्तरां के बाहर एंट्री गेट फुटपाथ पर लगे एंट्री गेट पर बीएमसी ने आपत्ती जताई, जिसके बाद कारवाई करते हुए अधिकारियों ने उस गेट को तोड़कर हटा दिया. कारवाई का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि, अधिकारियों और कार्यक्रम आयोजकों को तीखी बहस में भी देखा गया और बाद में जैद ने बाहर निकलकर अधिकारियों को अपने बेटे के बर्थडे पर किसी भी ड्रामा से बचने के लिए गेट को हटाने की अनुमति दे दी. इसे लेकर कपल की ओर से कोई भी अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
कपल ने बेहद शानदार तरिके से अपने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. तस्वीर शेयर कर कपल ने कैप्शन में लिखा- 'बस अपने छोटे राजकुमार को सर्वशक्तिमान के घर से दुनिया को पहला सलाम देना चाहता था! क्या वह हमारे सनशाइन से प्रसन्न होंगे! आमीन. हमारा ज़ेहान. उनके लिए निरंतर सकारात्मकता, प्यार और आशीर्वाद का अनुरोध. ढेर सारा प्यार.'
आपको बता दें कि, गौहर और ज़ैद की शादी 25 दिसंबर, 2020 को हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान किराने का सामान खरीदने के दौरान हुई थी. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों ने मई 2023 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था.
ये भी देखिए: Yodha OTT release: अब ओटीटी पर 'योद्धा' बनकर आ रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, जानिए कब और कहा होगी रिलीज