एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) ने कुछ समय पहले ही प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. हाल ही में, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इमोशनल होकर बताया कि प्रेग्नेंसी में काम करने पर वह कितना कंफ्यूज थीं, क्योंकि उन्हें डर लग रहा था कि पता नहीं उन्हें काम पर रखा जाएगा या नहीं.
गौहर खान ने बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में प्रेग्नेंसी के बारे में कहा, जब उन्हें नेटफ्लिक्स के डेटिंग शो 'इन रियल लव' (In Real Love) में बतौर होस्ट चुना गया तब वह इस बात से परेशान थीं कि उनकी प्रेग्नेंसी की खबर जानकर उन्हें रखा भी जाएगा या नहीं. उन्होंने डर-डरकर राजीव लक्ष्मण (Rajiv Lakshman) और रघु राम (Raghu Ram) से अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुनाई और उनका रिएक्शन जानकर एक्ट्रेस काफी हैरान रह गई थीं.
इस दौरान गौहर खान थोड़ा इमोशनल हो गईं. वह आगे कहती हैं, 'जहां लोग कहते हैं कि- नहीं, नहीं हमें प्रेग्नेंट औरत के साथ काम नहीं करना, नखरे होंगे, डिफिकल्टी होगी, जो भी होगा या वह अपने शेप में नहीं होगी. बहुत सारे फैक्टर्स होते हैं. जब मैंने राजीव को बताया कि मैं प्रेग्नेंट हूं तो उन्होंने कहा- ओके, आगे बताओ और क्या करना है.
मैं बहुत हैरान रह गई थी. मैं शॉक थी कि उन्हें शो में प्रेग्नेंट होस्ट से कोई प्रॉब्लम नहीं है और वह ओके हैं. मैं उस वक्त बहुत टेंशन में थी, लेकिन जब मैंने राजीव से बात की और उनका रिएक्शन जाना तो मैंने सोचा कि कहां से आए हैं ये लोग.
ये भी देखें : Salman Khan ने Shehnaaz Gill को दी 'मूव ऑन करने' की सलाह, सिद्धार्थ शुक्ला की तरफ किया इशारा?