एक्ट्रेस और बिग बॉस की पूर्व विनर गौहर खान (Gauhar Khan) ने रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)के गाने 'सामी सामी' (song sami sami) पर डांस किया. लेटेस्ट वीडियो में गौहर ऑफ व्हाइट सूट में इस हुक स्टेप को शानदार अंदाज में करती नजर आ रही हैं.
इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए गौहर ने लिखा, 'सुनिधि चौहान की आवाज जैसा कुछ नहीं है, ये गाना जीवित कर देता है.' फैंस से लेकर सेलेब्स तक गौहर के इस डांस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. इस गाने पर गौहर की अदाओं को देख जसलीन मधारू ने कमेंट कर कहा 'हॉट हैं एकदम.'
ये भी देखें : Lara Dutta ने किया Salman Khan और Akshay Kumar की आदतों का खुलासा, कहा- 'आधी रात को उठ कर फोन...'
इंस्टाग्राम की रील्स पर 'पुष्पा' फिल्म के गानों का खूब दबदबा देखने को मिल रहा है. हर कोई 'सामी सामी', 'श्रीवल्ली' से लेकर 'ओ अंटावा' पर थिरकता नजर आ रहा है.