Gauri Khan announced her debut book 'My Life in Design: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने रविवार को अपनी पहली बुक 'माय लाइफ इन डिजाइन' का ऐलान किया. गौरी ने परिवार की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी डेब्यू बुक की घोषणा की. फोटो में शाहरुख, अबराम खान, आर्यन खान और सुहाना खान एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए गौरी खान ने कैप्शन में लिखा, 'परिवार वह है, जो घर बनाता है. कॉफी टेबल बुक के लिए एक्साइटेड हूं. यह जल्द आ रही है.'
गौरी की फैमिली फोटो को न सिर्फ फैन्स बल्कि कई सेलेब्रिटीज का भी भरपूर प्यार मिल रहा है. उनकी फोटो पर श्वेता बच्चन, अमृता अरोड़ा, महीप कपूर और मनीष मल्होत्रा ने रेड हार्ट इमोजी शेयर किए.
गौरी ने कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नीता अंबानी, मनीष मल्होत्रा और करण जौहर जैसी हस्तियों के घर डिजाइन किए हैं.
ये भी देखें : RC15 Title REVEAL: Ram Charan और Kiara Advani की अपकमिंग फिल्म का नाम होगा 'Game Changer'