सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) 25 अक्टूबर, 1991 को शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन दोनों के लिए यो शादी आसान नहीं था. उनकी मोहब्बत के रास्तों में कई रुकावटें थी. दोनों का धर्म अलग होना कपल के लिए किसी भयानक चुनौती से कम नहीं था. उन्हें अपने परिवार के विरोध का सामना करना पड़ा था. गौरी के परिवार के सदस्य, 'रूढ़िवादी हिंदू' होने के कारण नहीं चाहते थे कि वह एक मुस्लिम से शादी करें. हालात ये थे कि गौरी के भाई विक्रांत छिब्बर जब भी किंग खान को देखते थे, वह उनका मर्डर करना चाहते थे.
फिल्मफेयर के साथ 1994 के एक पुराने इंटरव्यू में गौरी ने खुलासा किया कि, 'विक्रांत, शाहरुख से नफरत करते थे और जब भी वह उन्हें देखते थे, उन्हें पसंद नहीं करते थे. विक्रांत बहुत शांत स्वभाव का लड़का है लेकिन जब भी उसने शाहरुख को देखा तो वह लाल हो जाता था. वह मुझे लेकर बहुत पजेसिव थे और जब भी वह शाहरुख को मेरी ओर देखते हुए देखते थे तो उनके मन में शाहरुख के मर्डर करने का ख्याल आता था.
गौरी से केवल डेढ़ साल बड़े होने के बावजूद विक्रांत ने शाहरुख को धमकी दी थी कि अगर वह उनकी बहन के आसपास दिखे तो वह उन्हें पीट देंगे, लेकिन शाहरुख ने कभी भी धमकियों पर प्रतिक्रिया नहीं दी क्योंकि वह गौरी के भाई थे. गौरी ने कहा कि, 'वह चिल्लाएगा और कहेगा कि- मैं तुम्हें पीट-पीटकर टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा, मैं तुम्हें बुरी तरह कुचल डालूंगा.' धमकियों ने शाहरुख को बहुत परेशान किया होगा, लेकिन चूंकि वह मेरा भाई था इसलिए शाहरुख सिर्फ सिर हिलाकर कहते थे, 'हां,' हाँ, आप जो भी कहें.'
गौरी ने अपने इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया कि कैसे उनके भाई के लिए 12वीं कक्षा की लड़की को डेट करना ठीक था, लेकिन जब वह 9वीं कक्षा में थीं तो उन्हें किसी लड़के को पसंद करने से रोक दिया गया था. उन्होंने कहा, 'मैं शाहरुख से तब मिली थी जब मैं नौवीं कक्षा में थी और वह बारहवीं में थे. उसी साल, उसी महीने विक्रांत की मुलाकात अपनी गर्लफ्रेंड से हुई. उसके लिए किसी लड़की को डेट करना ठीक था लेकिन मैं शाहरुख को पसंद करने की हिम्मत भी नहीं कर सकती थी. विक्रांत को शाहरुख को स्वीकार करने में चार साल लग गए.'
आख़िरकार शाहरुख और विक्रांत के बीच चीजें बेहतर हो गईं। यहां तक कि उन्होंने अपनी बहन की शादी बड़े ही धूमधाम से मनाई. गौरी केवल 22 साल की थीं जब उन्होंने शाहरुख से शादी की, जो उस समय 26 साल के थे. शाहरुख खान और गौरी खान ने अंतर-धार्मिक विवाह किया था, उन्होंने दोनों धर्मों का जश्न मनाना सुनिश्चित किया और अक्सर अपने बच्चों को धर्मनिरपेक्ष तरीके से पालने की बात की. उनके तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम हैं.
ये भी देखिए: Shreyas Talpade: 'मैं क्लिनिकली मर चुका था', श्रेयस तलपड़े ने दिल का दौरा पड़ने पर कही ये बात