बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) एक टैलेंटेड इंटीरियर डिजाइनर हैं. ऐसे में उनका घर मन्नत कैसे उनके डिजाइन के बिना पूरा हो सकता है. हाल में ही गौरी मन्नत में अपनी डिजाइनिंग की एक अनसीन तस्वीर शेयर की है. शेयर किए गए तस्वीर में गौरी एक लकड़ी की अलमारी के सहारे खड़ी हैं. दिवार पर लगी पेंटिंग, लैंप और आइना कमरे की खूबसूरती बढ़ा रही है.
तस्वीर शेयर कर गौरी कैप्शन में लिखा, घर एक ऐसी जगह है, जहां हम वास्तव में खुद हो सकते हैं और इसे कैसे डिज़ाइन किया गया है यह बहुत कुछ बताता है. मेरी डिज़ाइनिंग जानने के लिए मेरी कॉफ़ी टेबल बुक देखें.
बता दें कि हाल में ही मुंबई में गौरी खान ने अपनी किताब 'माई लाइफ इन डिज़ाइन' शाहरुख खान के साथ लॉन्च किया था. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने मन्नत का इंटीरियर डिजाइन किया. गौरी एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और मुंबई में गौरी खान डिज़ाइन्स की मालिक हैं. करण जौहर, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और कई अन्य जैसे कई बॉलीवुड ए-लिस्टर्स के लिए जगह सजाने के अलावा, गौरी ने अर्थ और सांचोस जैसे रेस्तरां भी डिजाइन किए हैं.
ये भी देखिए: Rajshri Films की नई फिल्म 'Dono' का हुआ एलान, Sooraj Barjatya के बेटे Avnish करेंगे डायरेक्टोरियल डेब्यू