बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर-डांसर गीता कपूर (Geeta Kapoor) ने एक इंटरव्यू में बॉडी शेमिंग को लेकर बात की. हाल ही में मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो में उन्होंने याद किया कि कैसे उनके शरीर को लेकर कमेंट किया जाता था.
जब गीता कपूर से सोशल मीडिया कमेंट्स और लोगों की धारणा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, वह अब इन चीजों से परेशान नहीं होती है, लेकिन टेलीविजन पर अपने शुरुआती दिनों में वह खराब कमेंट्स से प्रभावित हो जाती थी. गीता ने कहा कि, भले ही तब सोशल मीडिया नहीं था. उन्होंने कहा, 'उन दिनों में फैंस के मेल आते थे.'
गीता ने आगे कहा, कोई ये नहीं देख रहा है कि मेहनत तो मैं भी कर रही हूं. सब यही कह रहे थे कि तुम्हारा वहां पर क्या काम है? मोटी भैंस हो गई हो. गीता ने कहा कि भले ही सोशल मीडिया पर लोग नफरत वाले कमेंट्स करते हैं, लेकिन वह पॉजिटिव कमेंट्स पर ही ध्यान देती हैं.
ये भी देखें: Shark Tank India season 2: Ashneer Grover इस बार नहीं होंगे जज, 'बिग बॉस' शो के लिए कह दी बड़ी बात