स्टार कास्ट: दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे, धैर्य कारवा, नसीरुद्दीन शह,रजत कपूर
डायरेक्टर: शकुन बत्रा
रेटिंग: 3.5 स्टार्स
अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर मोस्ट अवेटेड रिलेशनशिप ड्रामा 'गहराइयां' का ट्रेलर रिलीज़ होने के साथ ही चर्चा का विषय बन गया, ट्रेलर ने दर्शकों के सामने साफ़ तौर पर सवाल खड़ा किया, एक तरफ जो बेवफाई पर सवाल करते और दूसरी जो बेवफाई के बाद खुद का बचाव करते है.
अब सवाल ये है कि क्या फिल्म में इसे सही तरह दर्शया गया?
शकुन बत्रा (Shakun Batra) के निर्देशन में बनी फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा (Deepika Padukone, Ananya Panday, Siddhant Chaturvedi, Dhairya Karwa) मुख्य भूमिकाओं में है. इसके इलावा फिल्म में रजत कपूर और नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah, Rajat Kapoor) भी अहम भूमिकाओं में हैं.
ये भी देखें: Deepika Padukone की 'Gehraiyaan' का ट्रेलर रिलीज, जानिए कब हो रही है फिल्म रिलीज
अलीशा (दीपिका पादुकोण) एक योगा इंस्ट्रक्टर है, जो करण (धैर्या करवा) के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में है. करण, जो अपने राइटिंग के पैशन को पूरा करने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ देता है, नतीजतन अलीशा रिश्ते की फाइनेंसियल और इमोशनल जरूरतों के बोझ तले दब जाती है.
अपने कजिन, टिया (अनन्या पांडे) के अपोजिट, अलीशा एक सिंपल लाइफस्टाइल जी रही है क्यूंकि उसके पिता (नसीरुद्दीन शाह) ने अपने पैशन को त्याग नहीं दिया. अपनी मां को खोने और रिश्ते में बंधे रहने के लिए अलीशा अपने पिता को दोषी मानती है.
जैसे जैसे वह अपने रिश्ते को एक्सेप्ट करने की कोशिश में होती है, उसकी चचेरी बहन टिया उसे और करण को अपने मंगेतर ज़ैन (सिद्धांत चतुर्वेदी) के साथ वीकेंड ब्रेक पर ले जाने का इनविटेशन देती है. ज़ैन एक तेजतर्रार और आकर्षक रियल एस्टेट डेवलपर हैं, जो अलीबाग में करोड़ों के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हैं. वह स्टाइलिश कपड़े पहनता है, अपने क्लाइंट्स को इम्प्रेस करने के लिए एक लग्जरी याच किराए पर लेता है वगैरह वगैरह.
ये भी देखें: Gehraiyaan Title Track : ‘गहराइयां’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, दीपिका और सिद्धांत की दिखी लव केमेस्ट्री
ज़ैन टिया जो कि एक मासूम सी लड़की है उसके साथ रिलेशनशिप में है जो उसके बिज़नेस में भी एक स्लीपिंग पार्टनर है. ज़ैन को टिया के प्यार से ज्यादा उसके पैसे और कनेक्शन में इंटरेस्ट है.
वीकेंड ब्रेक के दौरान, अलीशा और ज़ैन के बीच कैजुअल फ्लर्टिंग शुरू होती हैं और यहां से कहानी अलीशा और ज़ैन की जर्नी को दर्शाती है, क्योंकि वे इससे बचने के लिए अपने अतीत का सामना करते हैं.
शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित, फिल्म की कैच-लाइन एक अलग निर्देश देती है: 'Are we messed up people?'
करण जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता है फिर भी 'पर्सनल स्पेस' और 'क्रिटिसिज्म' में छिपता है. टिया अपनी कजिन के साथ अपने रिश्ते को सुधारना चाहती है फिर भी अपनी ज़िन्दगी की सच्चाई छुपाती है. अलीशा को डर है कि अगर वह रिश्ता जारी रखती है और ब्रेक-फ्री रहना है तो वह भी अपनी माँ की तरह फंस जाएगी. बिज़नेस और रिश्तों के दरमियान ज़ैन अपनी ही उलझनों में घिरा है.
दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्म के नाम की तरह दर्शकों को रिश्तों की गहराइयां में ले जाते है. कहना गलत नहीं होगा की दोनों अपने किरदारों में सुर्ख़रू उतरे हैं. अनन्या पांडे ने इस बार सभी को हैरान किया है.
इस फिल्म में वो एक ऐसी लड़की का किरदार निभाती दिखीं जो अपनी मासूमियत में इतनी गुमशुदा है कि चारों ओर क्या चल रहा है वो समझ नहीं पाती. धैर्य करवा एक अच्छे दोस्त के रूप में तो नज़र आये लेकिन अच्छे जीवनसाथी नहीं. उनके किरदार को ज्यादा एक्सप्लोर नहीं किया गया है. रजत कपूर और नसीरुद्दीन शाह का स्क्रीन-टाइम वैसे तो बहुत कम है, लेकिन अपनी एक्टिंग से क़ायल किया है.
यह पहली बार है जब किसी फिल्म ने इंटिमेसी एक्सपर्ट का इस्तेमाल किया है. फिल्म देखने के बाद ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की ये निर्णय सही था क्यूंकि हद से ज़्यादा लस्ट जो सवार हो सकता था वह पैशन में बदल जाता है. हालांकि फिल्म की पकड़ बीच-बीच में कमजोर होती दिखीं, फिर भी आखिर के तीस मिनट में फिल्म ने भरपाई करने की पूरी कोशिश की. शकुन ने समंदर की लहरों का इस्तेमाल कर रिश्तों की गहराइयां दर्शाने की कोशिश की है.
कह सकते है कि शायद फिल्म को थिएटर रिलीज़ से ज़बरदस्त फायदा हो सकता था. फिलहाल आप गहराइयां में डूबना चाहते है तो इस वीकेंड अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखें.
ये भी देखें: 'Gehraiyaan' का पहला सॉन्ग 'Doobey' हुआ रिलीज, दिखी Deepika -Siddhant की रोमांटिक केमिस्ट्री