दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) खूब चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही धमाल मचा रखा है और अब इसका टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था. इसके टाइटल ट्रैक में सारे किरदारों की लव केमेस्ट्री दिखाई गई है.गाने में एक बार फिर दीपिका का बोल्ड अवतार दिखा है. उन्होंने इसमें सिद्धांत के साथ कई इंटिमेट सीन दिए हैं.
ये गाना आपको इमोशनल कर देगा. इस गाने का प्रजेंटेशन भी डार्क रखा गया. इसे लोथिका ने आवाज दी है और इसे संगीत दिया है OAFF और सवेरा ने. इसके लिरिक्स लिखे हैं अंकुर तिवारी ने. हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'डूबे' रिलीज किया गया था
ये भी देखें - Rupali Ganguly बनीं सबसे ज्यादा फीस लेने वाली टीवी एक्ट्रेस, बड़े नामों को भी पछाड़ा
बता दें ट्रेलर में दीपिका और सिद्धांत के इंटीमेट सीन्स को लेकर खूब चर्चाएं हो रही है. सिद्धांत और दीपिका की सिजलिंग केमिस्ट्री को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. ये फिल्म 11 फरवरी को अमेजॅन प्राइम पर रिलीज होगी.