बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान (Salman Khan)ने 27 दिसंबर को अपना 56वां जन्मदिन मनाया. सलमान खान ने बर्थडे पर सबसे पहले मीडिया से बातचीत की और अपने फार्म हाउस पर फैन्स से रूबरू हुए.
ये भी देखें:'83' Box Office Collection: Ranveer Singh-स्टारर फिम 83 ने ओपनिंग वीकेंड लगभग ₹47 करोड़ कमाएं
वही अब एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सलमान और जेनेलिया धमाकेदार अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं. दोनों की कमाल की एनर्जी और स्वैग जबरदस्त नजर आ रहा है. दोनों ने मैचिंग कलर के आउटफिट पहने हुए हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए जेनेलिया ने कैप्शन में लिखा, 'उस आदमी का जन्मदिन, जिसका दिल सबसे बड़ा है. ईश्वर आपको ढेर सारी खुशियां, प्यार और अच्छा स्वास्थ्य दे. हम आपको बहुत प्यार करते हैं- आज भाई का बर्थडे है.' इसके साथ ही जेनेलिया ने सलमान को टैग किया है. वीडियो के बैकग्राउंड को देख ऐसा लग रहा है कि ये सलमान के बर्थडे पार्टी का ही वीडियो है.