एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा, संजना सांघी और फातिमा सना शेख स्टारर 2023 में आई फिल्म 'धक धक' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था, जिसके बाद अब फिल्म के डायरेक्टर तरुण डुडेजा ने इसके सीक्वल 'धक धक 2' बनाने की घोषणा भी कर दी है. सिनेमाघरों में फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन ओटीटी पर इसे दर्शक ने खूब प्यार दिया और डिजिटल रिलीज के बाद इसकी सराहना की गई. 'धक धक' रोड ट्रीप की एक बेहद खूबसूरत कहानी थी.
हिंदुस्तान टाइम्स न्यूज से बात करते हुए तरुण डुडेजा ने बताया, 'अभी फिल्म पर काम शुरु किया गया है. ओटीटी रिलीज के बाद हमें जो प्रतिक्रिया मिली वो वाकई बहुत अच्छा था. दर्शकों को किरदार पसंद आए. इन किरदारों को एक नए सफर पर क्यों नहीं ले जाया जाए? हम उन आइडियाज की खोज कर रहे हैं कि क्या नई जगहें हो सकती हैं? क्या नए मुद्दे और चुनौतियां हो सकती हैं और उनका सफर क्या है? सीक्वल में सब वहीं कलाकार एक बार फिर साथ नजर आएंगे, क्योंकि लोगों इन किरदारों को खूब पसंद किया.'
'धक धक' की कहानी चार अलग उम्र और परिवेश से आती महिलाओं के आसपास है. शशि कुमार यादव उर्फ स्काय ट्रैवल व्लॉगर है. उसे पता चलता है कि उम्रदराज महिला मनजीत कौर सेठी उर्फ माही बाइक चलाती है. माही को बाइक से लेह के खारदुंगला जाना है, जो भारत की सबसे ऊंची सड़कों में से एक मानी जाती है.
स्काय की मुलाकात उज्मा से होती है. फिर इन तीनों की मुलाकात मंजरी से होती है. स्काय को इन तीनों महिलाओं के साथ खारदुंगला सात दिनों में पहुंचना है. रास्ते में इन चारों की कहानियों को दिखाते हुए फिल्म आगे बढ़ती है.
ये भी देखिए: जब Dharmendra ने कर दी थी लिफ्ट में एक व्यक्ति की पिटाई, सिखाया था ऐसे सबक