बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. दरअसल, द एकेडमी ने आलिया की फिल्म 'कलंक' का गाना 'घर मोरे परदेसिया' को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया, जिसके बाद इसे इंटरनेशनल स्तर पर पहचान मिली है. गाने में एकेडमी ने आलिया भट्ट के परफॉर्मेंस को स्पेशल मेंशन किया है.
आलिया इस खास मौके पर फूले नहीं समा रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस ने आलिया की प्रतिभा को पहचानने के लिए ऑस्कर के प्रति आभार व्यक्त किया. 5 साल पहले आई फिल्म आलिया भट्ट की 'कलंक' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी, जिसमें आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त, वरुण धवन और माधुरी दीक्षित जैसे सितारों ने काम किया था.
आलिया भट्ट के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह वासन बाला की फिल्म जिगरा में दिखाई देंगी, जो करण जौहर और खुद आलिया द्वारा सह-निर्मित है. यह फिल्म इसी साल 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. वह स्पाई यूनिवर्स की दुनिया में कदम रखने के लिए भी तैयार हैं. इसके अलावा उनकी झोली में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' भी है, जिसमें रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी हैं.
ये भी देखिए: Aamir Khan संग शादी नहीं करना चाहती थी किरण राव, लिव-इन में थी खुश, फैमिली प्रेशर में की थी शादी