प्रसिद्ध गजल गायक पंकज उधास का आज यानी मंगलवार को पूरे धार्मिक रीति रिवाज़ के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसकी जानकारी सिंगर की बेटी नायाब उधास ने जानकारी दी है. सिंगर को हमेशा के जादूई आवाज से याद किया जाएगा. उनकी आवाज लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती थी, हालांकि अब उन्हें फैंस लाइव नहीं देख पाएंगे. हर लाइव में उनके होने से शाम रंगीन हो जाती थी.
सिंगर की बेटी नायाब ने बताया कि मुंबई में हिंदू श्मशान में 3 से पंकज को अंतिम विदाई दी जाएगी. बता दें कि मुंबई में ब्रीच कैंडी अस्पताल में सुबह 11 बजे 72 साल की उम्र में सिंगर का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके निधन से पूरा देश शोक में डूबा है. गजल के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए पीएम मोदी ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है.
गायक अनूप जलोटा ने दिवंगत गजल गायक के साथ अपने करीबी रिश्ते को याद किया. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने अपना दोस्त खो दिया है. लोगों ने पंकज उधास को खो दिया है, एक महान गजल गायक को खो दिया है. पंकज, तलत (अजीज) और मैं की तिकड़ी थी. हमने साथ में कई संगीत कार्यक्रम किए. मुझे पंकज उधास के निधन पर बहुत दुख है. उन्होंने ग़ज़ल को घर-घर तक पहुंचाया और लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनाई. यह एक महान योगदान था और इसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है.
पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के जेतपुर में हुआ था. ग़ज़ल के अलावा उन्होंने कई फिल्मों में अपनी आवाज दी है. 1980 में उन्हें अपने एकल ग़ज़ल एल्बम आहट के लिए व्यापक लोकप्रियता मिली. सिंगर ने 'मुकरार' (1981), 'तरन्नुम' (1982), 'महफ़िल' (1983) जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दी थी. उनके कुछ लोकप्रिय गाने 'चिट्ठी आई है', 'चांदनी रात में', 'ना कजरे की धार', और 'आहिस्ता कीजिए बातें', 'एक तरफ उसका घर' और 'थोड़ी थोड़ी पिया करो' है.
ये भी देखिए: BMCM: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के इवेंट में फैंस पर यूपी पुलिस ने चलाई लाठी, लोगों ने फेंके जूते-चप्पल