इस साल अगस्त में कई बड़ी फ़िल्में आ रही हैं बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाने आ रही हैं -जैसे 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) 'गदर 2' (Gadar 2), 'ओ माय गॉड 2' (O My God 2) अब इसी लिस्ट में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म 'घूमर' (Ghoomar) भी शामिल हो गई है.
आर. बाल्की द्वारा निर्देशित यह फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन उससे पहले फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. अभिषेक ने टीजर को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'लाइफ लॉजिक का खेल नहीं....मैजिक का खेल है.'
टीजर में देखा जा सकता है जहां एक्ट्रेस सैयामी खेर एक महिला क्रिकटर के रूप में नजर आ रही हैं और वह एक हाथ से दिव्यांक हैं. वहीं अभिषेक किसी स्पोर्ट्स कोच की तरह दिखाई दे रहे हैं.
फिल्म का प्रीमियर इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 (आईएफएफएम) में होने वाला है. 'घूमर' 12 अगस्त को होयट्स, डॉकलैंड्स में प्रदर्शित की जाएगी. 'घूमर' में अभिषेक और सैयामी के अलावा शबाना आजमी और अंगद बेदी जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में हैं. बता दें, घूमर एक पैरालाइज खिलाड़ी की बड़ी ही इंस्पायरिंग कहानी है.
ये भी देखें : Nora Fatehi: 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में नोरा फतेही पहुंची दिल्ली के पटियाला कोर्ट