Ghoomer Trailer Release: अभिषेक बच्चन की नई फिल्म 'घूमर' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटो रहा है. सैयमी खेर के साथ अभिषेक बच्चन की जोड़ी फैंस को खूब इंप्रेस कर रही है.
ट्रेलर की शुरुआत शुरुआत खचाखच भरे स्टेडियम की झलक से होती है, जहां इंडियन वुमेन टीम के प्लेयर्स मैदान में उतरते दिखाई देते हैं. बैकग्राउंड में आवाज आती है कि क्या कोई एक हाथ से देश के लिए खेल सकता है. इसके साथ ही सयामी को बॉलर बनने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए दिखाया गया है. ट्रेलर देख कर फिल्म में कबीर बेदी और शबाना आजमी भी अहम भूमिका में हैं. जिसकी झलक ट्रेलर में दिखाई गई है. साथ ही अमिताभ बच्चन भी फिल्म के ट्रेलर में नजर आ रहे है.
'घूमर' की कहानी की बात करें तो ये हंगरी के दाएं हाथ के निशानेबाज दिवंगत कैरोली टैकस की स्टोरी पर बेस्ड है. जिनका एक हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया था. लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के साथ अपने बाएं हाथ से दो ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते थे.
आर बालकी लिखी और डायरेक्ट की गई फिल्म 'घूमर' 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
ये भी देखें : Kajol को 'Kuch-Kuch Hota Hai' से पहले ऑफर हुई थी Maniratnam की फिल्म, इस कारण से नहीं बन पाई थी बात