घर-घर में छा चुका टीवी का लोकप्रिय शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisi Ke Pyar Meiin) अब एक नया ट्विस्ट आने वाला है. ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) उर्फ़ पत्रलेखा के शो छोड़ने के बाद अब उनके पति नील भट्ट (Neel Bhatt) उर्फ विराट शो को अलविदा कहने वाले हैं. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी है.
बता दें, नए अपकमिंग लीप जोन में कुछ लीड रोल्स के निकलने की खबर सामने आई थी. जिसमें एक चेहरा होगा हर्ष अरोड़ा का होगा. जो शो में डॉ. सत्या की भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन अब बात सामने आती है कि नील भट्ट की जगह कौन लेगा? तो बता दें, ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फहमान खान विराट की जगह नजर आएंगे जो 'इमली' और 'धर्म पत्नी' जैसे शो में नजर आ चुके हैं.
हालांकि ईटाइम्स की रिपोर्ट्स की माने तो 'धर्म पत्नी' शो की कोई खास टीआरपी नहीं है इसलिए शो के ऑफ़एयर होने की खबर सामने आ रही है. ऐश्वर्या शर्मा के शो छोड़ने के बाद शो की टीआरपी में भी कुछ गिरावट आई है. अब मेकर्स नया ट्रैक पेश कर शो को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी देखें : Chamkila Teaser: Diljit Dosanjh और परिणीति चोपड़ा स्टारर बायोपिक की झलक जीत लेगी फैंस का दिल