एक्टर-गायक गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) को रविवार को एक दुखद घटना का सामना करना पड़ा, जब उनके कनाडाई घर को निशाना बना कर गोलिया चलाई गई.
कहा जा रहा था कि कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान के साथ कथित संबंधों के कारण ग्रेवाल के घर पर हमला किया था.
अब, एक इंटरव्यू में, ग्रेवाल ने इस घटना पर निराशा व्यक्त की है और स्पष्ट किया है कि वह सलमान खान के दोस्त नहीं हैं और उनके साथ जो हुआ है, वह उस पर कार्रवाई करने में असमर्थ हैं.
ग्रेवाल ने कहा कि जब घर में गोलियां चली, तो सलमान खान की वजह से नहीं चली है. लेकिन लॉरेंस ने ऐसा क्यों किया? इसकी वजह नहीं पता. लॉरेंस का आजतक फोन भी नहीं आया.
News18 के साथ एक इंटरव्यू में, गिप्पी ग्रेवाल ने खुलासा किया कि वह सलमान खान से केवल कुछ ही बार मिले थे, एक बार उनकी फिल्म 'मौजां ही मौजां' के ट्रेलर लॉन्च पर, जिसके निर्माता ने सलमान को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया था. इससे पहले उनकी मुलाकात उनसे 'बिग बॉस' के सेट पर हुई थी.
ये भी देखें: BB17: Ankita Lokhande पर भड़कीं विक्की जैन की मां, एक्ट्रेस की सास को लोगों ने बताया 'ललिता पवार'