प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पोस्ट से इस बात की खबर दे दी है कि वह भारत या रही हैं. इस बार ग्लोबल स्टार अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास (Malti Marie Chopra Jonas) को भी साथ ला रही हैं.
प्रियंका ने गुरुवार शाम इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मालती के साथ एक सेल्फी शेयर की. जिसमें उनके साथ मालती भी नजर आ रही है. पैसिफायर लगाए मालती अपनी क्यूट सी स्माइल से दिल जीत रही हैं. फोटो के साथ प्रियंका ने लिखा, 'मुंबई मेरी जान. ये रहा.' इस पोस्ट को प्रियंका ने बुलगारी के अकाउंट के साथ अपनी मैनेजर अंजुला आचार्य और मालती के प्राइवेट अकाउंट को भी टैग किया.
माना जा रहा है कि प्रियंका मुंबई में एक बुल्गारी इवेंट में शामिल होंगी. वह BLACKPINK की ऐनी हैथवे, ज़ेंडया और लिसा के साथ लक्जरी ज्वैलरी ब्रांड की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर हैं. प्रियंका को पिछले साल भारत में पति निक जोनास के साथ जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में देखा गया था. वहीं हाल ही में निक लोलापालूजा ईवेंट के दौरान मुंबई में जोनास ब्रदर्स के म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए भारत में थे.
ये भी देखें - Aamir Khan ने एक्स वाइफ Kiran Rao के साथ मनाया अपना 59वां जन्मदिन, कहा - आप सब जरूर देखें 'लापता लेडीज'