अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के प्री वेडिंग फंक्शन की धूम जामनगर और इटली में देखने को मिली. आलिया भट्ट सलमान खान शाह रुख खान सहित कई सेलेब्स और दूसरी फील्ड्स के नामी लोगों ने शिरकत की थी. हाल ही में इस पार्टी में शामिल हुईं सारा अली खान ने जामनगर के फंक्शन को लेकर मि़ड डे से एक खुलासा किया.
सारा ने मिड डे को इंटरव्यू देते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में मेहमानों को रोटी के साथ ढेर सारा सोना परोसा गया था. हर तरफ डायमंड ही डायमंड थे. आगे एक्ट्रेस ने कहा कि वह मजाक ही कर रही हैं. फंक्शन बिल्कुल वैसे ही था, जैसे होना चाहिए था.
सारा ने आगे कहा कि जब सिग्नेचर पेपर्स के दौरान अनंत और राधिका एक दूसरे को प्यार से देख रहे थे, तो वह पल बहुत खूबसूरत था. हर कोई उन्हें देखकर सोच रहा था 'कितनी प्यारी अंबानी फैमिली है.'
सारा ने बताया कि वह और अनंत एक ही स्कूल में पढ़ते थे. राधिका (Radhika Merchant) को भी वह बचपन से जानती हैं. इनकी प्री वेडिंग सेरेमनी बहुत ही शानदार और खूबसूरत थी.
बता दें कि अनंत-राधिका का पहला प्री वेडिंग फंक्शन 1 से 3 मार्च तक जामनगर में हुआ था. इस दौरान बिजनेस, स्पोर्ट्स और बॉलीवुड की नामी हस्तियां यहां शामिल हुई थीं.