फिल्म 'RRR' के 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) सॉन्ग को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है. इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद राम चरण (Ram Charan) ने शूटिंग का एक्सपीरियंस शेयर किया है.
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर राम चरण ने वैरायटी मैगजीन में कार्यरत मार्क मालकिन को इंटरव्यू देते हुए बताया कि जब वह एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे और 'नाटू नाटू' पर उन्हें जोरदार डांस करना था तो कैसा एक्स्पीरियंस रहा? राम ने जवाब दिया कि मेरे घुटने दर्द कर रहे थे, और इसके बारे में बात करते हुए अभी भी शायद कर रहे हैं (हंसते हुए). यह एक तरह का ब्यूटीफुल टॉर्चर था और देखिए, यह हमें कहां ले आया. हम आज यहां खड़े हैं और इस कार्पेट पर खड़े होकर इसके बारे में बात कर रहे हैं. सबको इसके लिए शुक्रिया.
राम चरण ने बेस्ट सॉन्ग अवॉर्ड जीतने की खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की है. उन्होंने कीरावानी की गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के साथ भी फोटो शेयर की है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है, "और हम जीत गए, गोल्डन ग्लोब'.
ये भी देखें: Sunil Grover, Shaheer Sheikh समेत इन सितारों ने औरत बनकर लूटी वाहवाही, जानिए पूरी लिस्ट