SS राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'RRR' ने गोल्डन ग्लोब (Golden Gloobes) जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बनकर इतिहास रच दिया है. एक्टर राम चरण (Ram Charan) और जूनियर NTR (Junior NTR) पर फिल्माया गया शानदार गाना 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) को बेस्ट सॉन्ग का पुरस्कार मिला है. गोल्डन ग्लोब जीतने वाला यह पहला एशियाई गाना है.
सोशल मीडिया पर 'RRR' की टीम को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. 'RRR' की एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फिल्म के आधिकारिक सोशल मीडिया लिंक शेयर किया है. भारत के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी टीम को बधाई दी है. मेगास्टार चिरंजीवी ने जीत को 'अभूतपूर्व' और 'ऐतिहासिक उपलब्धि' बताया और कहा, 'भारत को आप पर गर्व है'.
हुमा कुरैशी ने भी टीम को बधाई दी. निम्रत कौर भी शानदार जीत के लिए 'RRR' की टीम को बधाई देने वाले सेलेब्स में शामिल हैं.
बेस्ट सॉन्ग की रेस में बाकी जो नॉमिनेटेड थे. वो है- 'कैरोलिना' - व्हेयर द क्रैडैड्स सिंग, 'सियाओ पापा' - गुइलेर्मो डेल टोरो का पिनोचियो, 'होल्ड माई हैंड' - टॉप गन: मेवरिक, 'लिफ्ट मी अप' - ब्लैक पैंथर: वकंडा हमेशा के लिए'
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 80वां संस्करण अमेरिका में कैलिफोर्निया के बेवेर्ली हिल्स स्थित बेवेर्ली हिल्टन में आयोजित हुआ है.
ये भी देखें: Golden Globes 2023: 'RRR' के 'नातू नातू' को मिला बेस्ट सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब, SS Rajamouli ने मनाया जश्न