गोल्डन ग्लोब अवार्ड (Golden Globe Awards) को सोमवार को हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (HFPA) के हाथों बेच दी गई. एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि एल्ड्रिज इंडस्ट्रीज ने डिक क्लार्क प्रोडक्शंस के साथ गोल्डन ग्लोब को खरीदा, जो अवॉर्ड शो के प्रसारण का प्रबंधन करना जारी रखेगी और दुनिया भर में ग्लोब्स के दर्शकों की संख्या बढ़ाने पर फोकस करेगी. अब तक ये खुलासा नहीं किया गया है कि गोल्डन ग्लोब का सौदा कितने में हुआ है.
2021 में इस अवॉर्ड शो पर आरोप लगाएं गए थे कि इसके रैंक में कोई अश्वेत पत्रकार नहीं था. कुछ सदस्यों पर सेक्सिस्ट और नस्लवादी टिप्पणी करने और मशहूर हस्तियों और फिल्म स्टूडियो से मदद मांगने का भी आरोप लगाया गया था. एक प्रवक्ता ने कहा कि सभी 310 मौजूदा मतदाता जनवरी 2024 में अगले समारोह के लिए मतदान करेंगे. हालांकि 2024 के लिए अभी तक किसी नेटवर्क के साथ बातचीत नहीं की गई है.
ये भी देखिए: Karan Deol-Disha Acharya wedding: बेटे की प्री-वेडिंग में खुश दिखें Sunny Deol