Golden Globes 2023: ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने 'गोल्डन ग्लोब 2023' (Golden Globes 2023) में इतिहास रच दिया है. एक तरफ गोल्डन ग्लोब के मंच से फेमस सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu)को बेस्ट सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवार्ड दिया जा रहा था तो वहीं दूसरी तरफ अमेरिका की सड़कों पर 'RRR' एक्टर राम चरण के फैंस इकट्ठा होकर 'राम चरण जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में एक्टर के ढेर सारे फैंस अमेरिका की सड़कों पर नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में फिल्म 'RRR' के झंडे हैं. साथ ही फैंस 'जिंदाबाद, जिंदाबाद, राम चरण जिंदाबाद' के नारे लगा रहे हैं. फैंस की यह भीड़ अमेरिका के लॉस एंजिल्स की सड़कों पर इकट्ठा हुई थी.
निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' पिछले साल मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. राष्ट्रवाद और भाईचारे पर आधारित इस फिल्म में एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं.
ये भी देखिए: Golden Globes 2023: 'RRR' के 'नातू नातू' को मिला बेस्ट सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब, SS Rajamouli ने मनाया जश्न