Golden Globes 2023: फिल्म RRR के एनर्जी से भरपूर पॉपुलर सॉ़न्ग नाटू-नाटू ( Naatu Naatu) ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीत कर सभी को जोश से भर दिया. 'नाटू-नाटू' के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने आज तक से बात करते हुए गाने की जीत पर खुशी जताई और बताया कि कैसे इस गाने की शूटिंग हुई. उन्होंने बताया कि पहले वो इस गाने से डर गए थे.
दो सुपर स्टार को नचाने पर बात करते हुए प्रेम ने कहा कि मैंने इस सॉन्ग को एक चुनौती की तरह लिया है. दरअसल, किसी एक स्टार के साथ काम करना आसान होता है. हर एक सुपरस्टार का अपना तरीका व स्टाइल होता है. ऐसे में दो अलग स्टाइल को एक साथ एक एनर्जी में ढालना वाकई चैलेंजिंग था. मैंने दोनों के लिए 110 मूव्स तैयार किए थे. इस बीच जब भी नर्वस होता, तो राजामौली का साथ मिलता था.
गाने की शूटिंग और रीटेक पर बात करते हुए प्रेम ने कहा कि इस गाने को शूट करने में 20 दिन लगे थे और 43 रीटेक्स में शूटिंग कंपलीट हुई थी. इन बीस दिनों में रिहर्सल के साथ-साथ हमने गाने की शूटिंग भी पूरी कर ली थी. हालांकि इस गाने को कोरियोग्राफ करने में मुझे दो महीने लगे थे. 'यकीन मानें, शूटिंग के आखिरी पल तक हम इस गाने में इंप्रोवाइज करते रहे थे.
उन्होंने बताया कि मॉर्निंग में जब राम चरण और जूनियर एनटीआर अपने सीन्स की शूटिंग कर लिया करते थे, तो पैकअप के बाद थोड़ा रेस्ट लेकर वो शाम के 6 बजे मेरे पास रिहर्सल के लिए आ जाते थे. फिर हम रिहर्सल रात 9 बजे तक करते थे. गाने की शूटिंग यूक्रेन में हुई थी.
ये भी देखें : Ruhaanika Dhawan ने 15 साल की उम्र में खरीदा करोड़ों का घर, गृह प्रवेश की दिखाई झलक