Golden Globes 2023: भारतीय फिल्म आरआरआर (RRR) ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 (Golden Globes 2023) में इतिहास रच दिया है. फिल्म का फेमस सॉन्ग 'नाटू नाटू' ने बेस्ट सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स जीत लिया है. संगीतकार एम. एम. कीरावनी ने टीम के लिए पुरस्कार स्वीकार किया है. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए भी नॉमिनेट किया गया है.
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 80वां संस्करण अमेरिका में कैलिफोर्निया के बेवेर्ली हिल्स स्थित बेवेर्ली हिल्टन में चल रहा है.अवार्ड की घोषणा बुधवार को अभिनेत्री जेन्ना ओर्टेगा ने की है.
ये भी देखें: Sunil Grover, Shaheer Sheikh समेत इन सितारों ने औरत बनकर लूटी वाहवाही, जानिए पूरी लिस्ट