Golden Globes 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म मेकर एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के 'गोल्डन ग्लोब 2023' (Golden Globes 2023) में इतिहास रचने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. फिल्म का फेमस सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ने बेस्ट सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीता है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसे भारतीय सिनेमा के लिए विशेष उपलब्धि करार दिया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'एक बहुत ही खास उपलब्धि! एम०एम० कीरवानी, प्रेम रक्षित, काल भैरव, चंद्रबोस, राहुल सिप्लिगुंज को बधाई। मैं एस. एस. राजमौली, जूनियर एनटीआर, राम चरण और आरआरआर की पूरी टीम को भी बधाई देता हूं. इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को बहुत गौरवान्वित किया है.'
ये भी देखिए: Golden Globes 2023: 'RRR' का झंडा लिए फैंस ने America की सड़कों पर लगाए 'राम चरण जिंदाबाद' के नारे