Shreyas Talpade talk about Golmaal-5 release date and shooting: रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल में लक्ष्मण का किरदार अदा करने वाले श्रेयस तलपड़े ने हाल ही में 'गोलमाल 5' की शूटिंग से लेकर इसकी रिलीज डेट तक की डिटेल्स शेयर की हैं. श्रेयस तलपड़े ने न्यूज-18 से बातचीत करते हुए बताया कि पैंडेमिक से पहले उन्होंने 'गोलमाल-5' अनाउंस की थी, लेकिन सब प्लान डिस्टर्ब हो गए.
श्रेयस ने बताया कि अगले साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है और उम्मीद है कि अगली दीवाली ही 'गोलमाल-5 (Golmaal 5) रिलीज भी हो सकती है. श्रेयस ये भी बताया कि ये मूवी उन सभी के दिलों के कितने करीब हैं.
रोहित शेट्टी ने साल 2020 में बताया था कि वह गोलमाल 5 पर काम कर रहे हैं. अब हाल ही में रोहित शेट्टी ने अपनी वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' के प्रमोशन के दौरान इस बात पर मुहर लगाई थी कि उनकी कॉमेडी फ्रेंचाइजी बन रही है
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रेयस आने वाले समय में कई मराठी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा श्रेयस अक्षय कुमार और रवीना टंडन के साथ फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में भी काम कर रहे हैं.
बीते साल 'वेलकम टू द जंगल' के सेट से घर लौटते हुए ही श्रेयस को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनको दिल का दौरा पड़ने की खबर ने हर किसी को चौंका दिया था.
ये भी देखें : Masti 4: मेकर्स ने 'मस्ती 4' का किया अनाउंसमेंट, एक बार फिर गुदगुदाने को तैयार रितेश, विवेक और आफताब