जब से 'पुष्पा 2: द रूल' की झलक सामने आई है. तब से फैंस और दर्शक अल्लू अर्जुन की फिल्म के लिए एक्साइटेड है. टीजर रिलीज के बाद फिल्ममेकर ने 1 मई 2024 यानी आज इस फिल्म का गाना 'पुष्पा पुष्पा' रिलीज कर दिया है.
4 मिनट 19 सेकेंड के इस गाने में अल्लू का अंदाज काफी बिंदास नजर आया है. इस गाने को आवाज मीका सिंह और नकाश अजीज ने दी है और गाने के बोल चंद्र प्रकाश ने लिखे, हैं.
निर्माताओं ने छह भाषाओं में पहला सिंगल पुष्पा पुष्पा रिलीज करने की घोषणा की, जिसके बारे में मेकर्स ने घोषणा करते हुए,अल्लू अर्जुन को उनके सबसे बड़े अवतार में दिखाते हुए एक नया पोस्टर जारी किया और कैप्शन दिया, 'सेंसेशनल सरप्राइज सनसनीखेज गाना.'
बता दें कि ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें: Heeramandi: इन पाकिस्तानी एक्टर्स को कास्ट करना चाहते थे Sanjay Leela Bhansali, प्रीमियर में किया खुलासा