Govinda: सुबह से ही बॉलीवुड हस्तियां वोट डालने पहुंच रही हैं. इस बीच एक्टर गोविंदा ने भी मतदान केंद्र पहुंच कर वोट डाला. गोविंदा कुछ वक्त पहले ही एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल हुए हैं. वोट डालने के बाद इंक फिंगर के साथ पैपराजी को पोज दिए साथ ही एक्टर ने सभी मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की.
28 मार्च को गोविंदा शिवसेना में शामिल हो गए थे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली थी. उनके पार्टी में शामिल होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वो इस बार लोक सभा चुनाव में उतरेंगे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ.
2016 में गोविंदा ने एक बातचीत के दौरान बताया था कि उनका पॉलिटिक्स में वापसी करने का कोई मन नहीं है. बल्कि उनका अनुभव इतना खराब रहा था कि इसे भूलने में भी उन्हें कई साल लग गए थे.
गोविंदा ने मुंबई नॉर्थ चुनाव क्षेत्र से 2004 में चुनाव लड़ा था. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को जॉइन किया था. गोविंदा इस चुनाव में विजेता घोषित किए गए थे. इससे पहले वह 2004 से 2009 तक सांसद रह चुके हैं. बावजूद इसके उन्हें वो मुकाम नहीं मिल पाया था, जिसकी वो चाह रखते थे.
ये भी देखिए: Paresh Rawal ने पत्नी संग डाला वोट, कहा- वोट न देने वालों के खिलाफ हो सजा का प्रावधान