Govinda confirms patch-up with David Dhawan: रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में फिल्म निर्माता डेविड धवन से बात करते हुए देखे जाने के कुछ दिनों बाद, गोविंदा ने पुष्टि की है कि उनका डेविड संग 'पैच-अप' पहले ही हो चुका था और वे हाल ही में हुई पार्टी में दूसरी बार मिले थे.
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए गोविंदा ने कहा 'दिवाली पार्टी के दौरान हम दूसरी बार मिले. सुलह तो पहले ही हो गई थी. हम अतीत को याद नहीं करना चाहते और इसे लेकर बैठना भी क्यों है? यह जरूरी नहीं है.' उन्होंने आगे कहा कि 'जो बीत गया, सो बीत गया. जब हम मिले तो हमने साथ में बिताए अच्छे पलों पर बात कीं. मुझे खुशी है कि लोग चाहते हैं कि हम फिर किसी फिल्म के लिए साथ आएं. यह उनका प्यार है.'
गोविंदा ने कहा कि 'मैं 19-20 साल बाद रमेश तौरानी की पार्टी में गया, क्योंकि यह किसी ग्रुप की पार्टी नहीं थी.' उन्होंने आगे कहा कि 'बॉलीवुड पार्टियां समय के साथ 'सामूहिक पार्टियां' बन गई हैं. अगर आप किसी विशेष समूह या कैंप से संबंधित नहीं तो आपको आमंत्रित नहीं किया जाता. अगर आप इन पार्टियों में नहीं दिखते तो माना जाता है कि आप सामाजिक नहीं हैं, जो गलत है. मैं बिल्कुल भी असामाजिक नहीं हूं, लेकिन गुटबाजी पर मैं विश्वास नहीं करता.'
डेविड धवन और गोविंदा की 'आंखें', 'राजा बाबू', 'कुली नंबर 1', 'साजन चले ससुराल', 'हीरो नंबर 1' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के लोग आज भी दीवाने हैं.90 के दशक में डेविड और गोविंदा ने 17 फिल्मों में साथ काम किया था.
इस वजह से हुआ था दोनों का झगड़ा?
कथित तौर पर गोविंदा ने खुलासा किया था कि उन्होंने डेविड को 'चश्मेबद्दूर की कहानी सुनाई, लेकिन उन्होंने वो फिल्म ऋषि कपूर के साथ शुरू कर दी थी. डेविड की इस बात से नाराज गोविंदा ने फिल्म की शूटिंग के दौरान हीडेविड को फोन किया और उन्हें फटकार लगाई थी.
ये भी देखें : Animal Trailer: संदीप रेड्डी वांगा ने किया 'एनिमल' के ट्रेलर का ऐलान, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर?