Govinda Naam Mera Will Release On Ott: एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जल्द ही फिल्म फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) के साथ नजर आएंगे. हाल ही में एक वीडियो शेयर कर करण जौहर ने बताया कि ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. हालांकि अभी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है.
वीडियो शेयर करते हुए करण ने बताया कि फिल्म GovindaNaam Mera जल्द ही आ रहा है, केवल Disney+ Hotstar पर. वहीं शेयर किए गए वीडियो में करण और विक्की काफी चटपटी बातें करते हुए देखाई दे रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में करण-विक्की के हंसने से शुरू होता है.
आगे हंसते हुए करण, विक्की की तारीफ करते हुए कहते हैं, अरे विक्की तुम तो वाकई में सच में एंटरटेनर फायर क्रैकर हो यार, लेकिन फिल्मों में हमेशा इंटेंस ना कभी फ्रीडम फाइटर, तो कभी कमांडो ..दुख तेरा खत्म नहीं होता.'
कई लोगों को ये लग रहा था कि ये फिल्म बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की बायोपिक है जिसको इस वीडियो में करण जौहर साफ करते दिखाई दे रहे हैं कि ये एक मामूली से डांसर के संघर्ष की कहानी है ना की गोविंदा की बायोपिक.
करण कहते हैं कि एक्शन, कॉमेडी डांस मैंने तुम्हारे लिए कुछ फन रखा है विक्की. करण की बातें सुन कर विक्की काफी एक्साइटेड हो जाते हैं. लेकिन जैसे ही करण, फिल्म में विक्की को उनके रोल के बारे में बताते है तो वो फिल्म करने के लिए आना कानी करते नजर आते हैं.
करण जौहर और विक्की कौशल के इस वीडियो ने फिल्म को लेकर दर्शकों के एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.
ये भी देखें : Aishwarya और Abhishek की बेटी Aaradhya हुईं 11 साल की, मां ने कुछ इस अंदाज में किया विश