कियारा आडवाणी, (Kiara Advani) विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera) कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले फिल्म का दूसरा गाना 'क्या बात है' रिलीज हो गया है. गाने में कियारा और विकी की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
'क्या बात है 2.0' को हार्डी संधू और निकिता गांधी ने गाया है, जबकि गाने के बोल जानी ने लिखे हैं. गाने को बी प्राक ने कंपोज किया है. वहीं, तनिष्क बागची ने इसे रीक्रिएट किया है. गाने में कियारा काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. गाने में एक्ट्रेस के तीन अलग-अलग लुक देखने को मिल रहे हैं. इसके साथ ही उनके डांस स्टेप्स देखने लायक हैं.
ये भी देखें : Neena Gupta ने फिल्मों को दोषी ठहराने पर दिया जवाब, कहा-फ़िल्में अच्छी चीजें भी दिखाती है
यह फिल्म 16 दिसंबर को सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है.