एक्टर विक्की कौशल ( Vicky Kaushal), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera) की 14 दिसंबर यानी बुधवार को मुंबई में दूसरे दिन की स्क्रीनिंग की गई है. पहले दिन की स्क्रीनिंग में बहुत कम मेहमान शामिल हुए, लेकिन दूसरे दिन बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं. इसमें विक्की कौशल, कियारा, कैटरीना कैफ, वरुण धवन, डेविड धवन, करण जौहर, सनी कौशल, हुमा कुरैशी समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की.
स्क्रीनिंग इवेंट में विक्की और कैटरीना एक साथ पहुंचे. कपल ने हाथों में हाथ डालकर पैपराजी को पोज भी दिया. कैटरीना कैफ फ्लोरल मैक्सी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं विक्की ग्रे शर्टऔर मैचिंग जीन्स में हैंडसम दिख रहे थे. लीडिंग लेडी कियारा बेज जंपसूट में काफी प्यारी लग रहीं थी. वरुण धवन लाईट ब्लू जीन्स और डार्क ब्लू स्वेटशर्ट में काफी डैशिंग लग रहे थे. डेविड धवन भी अपने बेटे वरुण के साथ दिखाई दिए. करण जौहर स्क्रीनिंग में एकदम अलग लुक में नजर आए.
'गोविंदा नाम मेरा' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 16 दिसंबर से स्ट्रीम होगी. इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया गया है. फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस हाउस के बैनर तले बनाई गई है. यह एक कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है.
ये भी देखें: Critics Choice Awards 2023: RRR ने बेस्ट पिक्चर समेत पांच नॉमिनेशन के साथ रचा इतिहास, देखें पूरी लिस्ट