विक्की कौशल (Vicky Kaushal), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera) 16 दिसंबर 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. कॉमेडी थ्रिलर में दिखाया गया है कि कैसे एक पति अपनी पत्नी गौरी और प्रेमिका सुकू के बीच समय बिताता है.
शशांक खेतान के निर्देशन की समीक्षा ट्विटर पर शुरू हो गई है. जहां कुछ दर्शकों ने इस फिल्म की का लुत्फ उठाया, वहीं कुछ ऐसे भी दर्शक थे जो फिल्म से उतना प्रभावित नहीं हुए. ट्विटर पर फिल्म के बारे में क्या कहना है, इस पर एक नजर डालते हैं.
एक यूजर ने लिखा कि, 'गोविंदा नाम मेरा' एक अच्छी मजेदार फिल्म है. फिल्म की कहानी और एक्टर्स की परफॉरमेंस शानदार है. फिल्म को 5 में से 3 रेटिंग देते हुए, एक यूजर्स ने कहा,' फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' कई ट्विस्ट और टर्न के साथ तेज गति से आगे बढ़ने वाली है एक एंटरटेनमेंट फिल्म है.'
ये भी देखें : How 1971 War Changed Parveen Babi Life: 1971 युद्ध ने कैसे बदली ऐक्ट्रेस परवीन बाबी की जिंदगी? | Jharokha
लेकिन कुछ यूजर्स ने फिल्म को निराशनजक कहा, एक यूजर्स ने लिखा, 'विक्की कौशल स्टारर 'ऑल ग्लॉस, नो सब्सटेंस' है.'
फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया और फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस, वायाकॉम 18 स्टूडियो के बैनर तले बनी है.