सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन से बॉलीवुड के कई सितारों को अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि अब सतीश नहीं रहे. हार्ट अटैक आने की वजह से सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. कई फिल्मों में सतीश कौशिक के को-स्टार रह चुके गोविंदा (Govinda) ने एक्टर के निधन पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने बताया कि वह सतीश कौशिक के निधन से बहुत दुखी हैं.
गोविंदा ने सतीश के साथ फोटो शेयर करते हुए एक कई फोटोज पोस्ट की और लिखा, 'एक मित्र, एक कलाकार, एक साथी, दुख कैसे बयां करूं. आपकी कमी हमेशा खलेगी हमें. बहुत दुख हुआ इतनी जल्दी चले गए. रेस्ट इन पीस'.
वहीं ई-टाइम्स के साथ बातचीत में गोविंदा ने कहा, 'बहुत-बहुत दुख हुआ है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें शांति मिले. बहुत दुख हुआ कि मेरे 'साजन चले ससुराल' के मुत्थु और 'दीवाना मस्ताना' के पप्पू पेजर और 'बड़े मियां छोटे मियां' के शराफत अली नहीं रहे.
गोविंदा उन स्टार्स में शामिल हैं, जिनके साथ सतीश कौशिक ने लगातार कई फिल्मों में काम किया। इनमें 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता', 'आंटी नंबर वन', 'साजन चले सुसराल', 'हद कर दी आपने', 'हसीना मान जाएगी', 'राजाजी', 'खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे' और 'परदेसी बाबू' समेत कई फिल्में शामिल हैं.
ये भी देखें: 'Jawan' का ये सीन हुआ ऑनलाइन लीक, Shah Rukh Khan के फैंस नहीं काबू कर पाए अपना एक्साइटमेंट