सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) ने 'जोड़ी नंबर 1'(Jodi Number One), 'हसीना मान जाएगी' (Haseena Maan Jayegi), 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) जैसी फिल्मों से सिल्वर स्क्रीन पर राज किया है.
गोविंदा की कमेस्ट्री को उनके को-एक्टर्स के साथ भी पसंद किया जाता है. लेकिन जब गोविंदा से उनकी एक्ट्रेसस में से पसंद पूछी गई तो उन्होंने बिना देर लगाए माधुरी दीक्षित का नाम लिया और यह भी कहा कि अगर उनकी लाइफ में सुनीता नहीं होती तो वह माधुरी पर फ़िदा हो जाते.
दरअसल, बॉलीवुड बबल के साथ एक रैपिड राउंड में सुनीता और गोविंदा मौजूद थे. इस दौरान गोविंदा ने अपने फीमेल को-एक्ट्रेस रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, जूही चावला और माधुरी के बारे में बात करते हुए गोविंदा ने कहा, 'इन लोगों का करियर कितने साल का है और वह लोग बहुत सुंदर हैं और जो अंदर से सुंदर है, उसकी सुंदरता कभी खत्म नहीं होती. अगर आप देखें तो ये लोग वैसे ही हैं जैसे पहले थे.'
गोविंदा ने आगे कहा, 'अगर मेरी जिंदगी में सुनीता नहीं होती तो पक्का मैं माधुरी जी पर डोरे डालता.' जब सुनीता से इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, 'उस वक्त मैं भी उन्हें नहीं जानती थी.' एक अन्य सवाल में, सुनीता से गोविंदा की बेस्ट परफॉरमेंस के बारें में पूछा तो उन्होंने 'हत्या', 'हसीना मान जाएगी' और 'स्वर्ग' जैसी फिल्मों का नाम लिया.
ये भी देखें : Vijay की 'Leo' के गाने 'Naa Ready' में जोड़ा गया डिस्कलेमर, धूम्रपान को बढ़ावा देने का लगा आरोप