ओडिशा आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बुधवार को कहा कि वे 1,000 करोड़ रुपये के बड़े पैमाने पर अखिल भारतीय ऑनलाइन पोंजी घोटाले की जांच के सिलसिले में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) से पूछताछ करेंगे. ईटाइम्स के मुताबिक अधिकारीयों का कहना है कि सोलर टेक्नो एलायंस (एसटीए-टोकन) ने कई देशों में क्रिप्टो निवेश की आड़ में अवैध रूप से ऑनलाइन पोंजी योजना चलाई जा रही है. इस कंपनी का गोविंदा ने कथित रूप से प्रमोशन और समर्थन किया था.
कहा जा रहा है कि इस घोटाले में करीब दो लाख से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं जिन्होंने इस योजना पर पैसा लगाया है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक ईओडब्ल्यू के महानिरीक्षक जे.एन.पंकज ने कहा, 'हम जल्द ही फिल्म स्टार गोविंदा से पूछताछ करने के लिए मुंबई में एक टीम भेजेंगे, जिन्होंने जुलाई में गोवा एसटीए के ग्रैंड इवेंट में भाग लिया था और कुछ वीडियो में कंपनी का प्रमोशन किया था.'
उन्होंने आगे कहा, 'फिलहाल एक्टर न तो संदिग्ध है और न ही आरोपी है. जांच के बाद ही मामले में उनकी सही भूमिका का पता चल पाएगा. अगर हमें पता चलता है कि उनकी भूमिका उनके व्यापारिक समझौते के मुताबिक केवल 'STAToken' ब्रांड को बढ़ावा देने तक ही सीमित थी, तो हम उन्हें अपने मामले में गवाह बना देंगे.'
बता दें, इस धोखाधड़ी करने वाली कंपनी ने भद्रक, क्योंझर, बालासोर, मयूरभंज और भुवनेश्वर में 10,000 लोगों से 30 करोड़ रुपये इकट्ठा करने में कामयाब रही. इसके अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, असम सहित विभिन्न राज्यों में निवेशकों से जमा राशि भी ली है.
ये भी देखें : Allu Arjun ने Shah Rukh Khan को गुरु बताते हुए दी Jawan की सफलता की बधाई, शेयर किया टीम के लिए नोट